Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में बड़ा उछाल, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: आज 6 जनवरी को सर्राफा बाजार में चांदी ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए नया रिकॉर्ड बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 1 किलो चांदी का भाव 2.50 लाख रुपये के पार पहुंच गया है। बीते कई दिनों से चांदी में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं सोने की कीमतों में भी मजबूती बनी हुई है, जिससे निवेशकों और खरीदारों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं।
चांदी ने 2.50 लाख का स्तर किया पार
एमसीएक्स आंकड़ों के अनुसार, चांदी का आज का लो लेवल 2,48,588 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि हाई लेवल 2,50,723 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।
सोने में भी दिखी मजबूती
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सुबह 10:17 बजे सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 1,38,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।
आज के सत्र में सोने ने 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो और 1,38,776 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई स्तर छुआ है।
निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सोना-चांदी एक बार फिर निवेशकों की पसंद बनते नजर आ रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेत, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है।


Comment List