महामना पं मदनमोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
प्रखर राष्ट्रभक्त के नाम से जाने जाते हैं पं. मदनमोहन मालवीय-सीजीएम
मालवीय मिशन शाखा वाराणसी,ज्योति पुंज महिला मंडल तथा परियोजना प्रमुख व अधिकारियों द्वारा विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अनपरा तापीय परियोजना के परिसर में स्थित मालवीय मिशन बनवासी छात्रावास में गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जंयती मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार के साथ अन्य अतिथियों ने मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

Read More सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओबरा के ग्रीन माउंटेन स्कूल ने बांधी चमक, वार्षिकोत्सव में उमड़ा जनसैलाबकार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं जेपी कटियार द्वारा मालवीय जी के प्रखर राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतरत्न जीवन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विशिष्ट अतिथियों में एमईआईएल के यूनिट हेड इं एसके द्विवेदी,महाप्रबंधक अ एवं ब ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी,अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव द्वारा भी मालवीय जी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना एवं अन्य व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य परियोजना के अधिकारीयों के सहयोग से छात्रावास के बच्चों को ऊनी कंबल व वस्त्र विरतण किया गया।ज्योति पुंज महिला मंडल के द्वारा छात्रावास के प्रबंधक को आर्थिक सहयोग के रूप में ग्यारह हजार दिया गया। बनारस मालवीय मिशन शाखा वाराणसी के अध्यक्ष हर्ष सिंह द्वारा शाखा अनपरा को पच्चीस हजार तथा संरक्षक सुभाष चंद्र द्वारा एक लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया।परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार तथा एमईआईएल के यूनिट हेड इं एसके द्विवेदी द्वारा छात्रावास के सभी बच्चों को ऊनी कंबल दिया गया।
अनपरा मालवीय मिशन शाखा के व्यवस्थापक शिव शंकर तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परियोजना प्रमुख ने सकारात्मक पहल करते हुए जर्जर बाउंड्री वाल,चबूतरे का निर्माण,छात्रावास की रंगाई पुताई,कमरों की दीवार, दरवाजे आदि के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
इस अवसर पर ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षता कृष्णा कटियार,सचिव अभिलाषा यादव, सुभद्रा यादव, अन्नू सिंह, ऋचा अरुण,अधीक्षण अभियंता इं कर्मेंद्र सिंह, इं महेंद्र सिंह, इं एसके रजक, इं वीके दिनकर,इं अजय अग्रवाल अधिशासी अभियंता इं जीके सिंह,इं राम ज्ञान सिंह,इं अदालत वर्मा,इं बीआर पटेल, इं सुभाष पटेल,इं रामदरश इं पंकज पाण्डेय, इं आशीष शर्मा, अभिषेक सिंह,राजकुमार,राकेश जायसवाल,राजकुमार यादव,जितेंद्र जायसवाल,अशोक चौधरी,शिव सिंह,मुकेश,विद्यालय के अध्यापक व बच्चे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Comment List