चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

झपट्टामार गैंग के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 18 मोबाइल फोन, नकदी व महिला वेशभूषा बरामद — बिहार में बेचने की थी योजना

चोपन पुलिस को  मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा झपट्टामारी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक सक्रिय झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।जिसके क्रम में दिनांक 24.12.2025 को थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तेलगुड़वा क्षेत्र में पूर्व में हुई झपट्टामारी में संलिप्त अभियुक्त पुनः झपट्टामारी की योजना बना रहे हैं तथा आज बरामद मोबाइल फोन लेकर बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं।

सूचना पर थाना चोपन एवं चौकी डाला पुलिस टीम द्वारा तेलगुड़वा चौराहे से आगे शौचालय के पास सड़क किनारे जंगल में घेराबंदी की गई। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

एडीसीओ सदर ने नई बाजार  सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण Read More एडीसीओ सदर ने नई बाजार सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण क्रमशःअटल घसिया पुत्र राजकुमार घसिया, निवासी चुर्क मोड़, सर्किट हाउस के पास, घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष, रोहित विश्वकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा, निवासी नगसर, थाना नगसर, जनपद गाजीपुर (हाल पता—डाला मलिन बस्ती, थाना चोपन), उम्र लगभग 26 वर्ष, धनंजय सिंह उर्फ तूफान सिंह पुत्र लोहा सिंह, निवासी नौडीहा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 18 वर्ष। 

संगठित हिंदू, समर्थ हिन्दू के बैनर तले हिन्दू सम्मेलन का आयोजन Read More संगठित हिंदू, समर्थ हिन्दू के बैनर तले हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

05 फरार अभियुक्तों के नाम क्रमशः

मातृत्व फाउंडेशन एवं  स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल Read More मातृत्व फाउंडेशन एवं स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल

सोनू, शिवकुमार, विकास यादव (निवासी—चुर्क मोड़, घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज),कृष्णा सिंह, पिंटू घसिया (निवासी—थाना कोन, जनपद सोनभद्र)

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य सोनू महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था तथा उन्हें जंगल की ओर ले जाकर पीछे से मोबाइल व नकदी की झपट्टामारी की जाती थी। झपट्टामारी के पश्चात मोबाइल फोन बिहार ले जाकर कम दामों में बेच दिए जाते थे, और प्राप्त धनराशि आपस में बांट ली जाती थी।

बरामदगी का विवरण-18 अदद मोबाइल फोन₹2320/- नकद01 अदद लेडीज सूटस्त्री श्रृंगार का सामान। 

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0 463/2025, धारा 304(2), 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, प्रभारी डाला उप निरीक्षक आशीष पटेल, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उप निरीक्षक राम सिहासन शर्मा, हेड कांस्टेबल हरि सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवम, कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel