सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओबरा के ग्रीन माउंटेन स्कूल ने बांधी चमक, वार्षिकोत्सव में उमड़ा जनसैलाब
खेलकूद में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
अजित सिंह के साथ कु. रीता की रिपोर्ट
विकास खंड चोपन के अंतर्गत ओबरा स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल में बीते दिन वार्षिक उत्सव एवं साल की विदाई का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चोपन, लोकेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ई0 सुरेंद्र सिंह (सहायक निदेशक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट), डॉ. रोहित नंदन पांडेय (प्राचार्य, श्याम महाविद्यालय) और आनंद पटेल दयालु (प्रदेश उपाध्यक्ष, अपना दल एस) उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल त्रिलोक नाथ झा ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अमित सिंह एवं संरक्षक संजय सिंह ने अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी गरिमामयी उपस्थिति का सम्मान किया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद दुर्गा स्तुति, नात शरीफ और कव्वाली की प्रस्तुतियों ने सांप्रदायिक सौहार्द और भक्ति का संदेश दिया।
झांसी की रानी के शौर्य और मिशन सिंदूर जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। बच्चों के अभिनय की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। विद्यालय परिवार ने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए नगर के समस्त पत्रकार बंधुओं को शाल, पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, साल भर शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य धर्मजीत कुमार एवं सहायक अध्यापक निरंजन चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश केशरी, विनीता कुमारी, तमन्ना बानो, पूनम गुप्ता, पूनम सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, आफरीन बानो, पूजा कुमारी, सुनैना शर्मा, आरती मौर्या, आरती सोनी, गुलफशा, मुमताज बानो, लीलावती देवी, शांति देवी, शकीला बेगम सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


Comment List