सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओबरा के ग्रीन माउंटेन स्कूल ने बांधी चमक, वार्षिकोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

खेलकूद में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओबरा के ग्रीन माउंटेन स्कूल ने बांधी चमक, वार्षिकोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

अजित सिंह के साथ कु. रीता की रिपोर्ट

ओबरा /सोनभद्र-

 विकास खंड चोपन के अंतर्गत ओबरा स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल में बीते दिन वार्षिक उत्सव एवं साल की विदाई का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चोपन, लोकेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ई0 सुरेंद्र सिंह (सहायक निदेशक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट), डॉ. रोहित नंदन पांडेय (प्राचार्य, श्याम महाविद्यालय) और आनंद पटेल दयालु (प्रदेश उपाध्यक्ष, अपना दल एस) उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल त्रिलोक नाथ झा ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अमित सिंह एवं संरक्षक संजय सिंह ने अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी गरिमामयी उपस्थिति का सम्मान किया।

मातृत्व फाउंडेशन एवं  स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल Read More मातृत्व फाउंडेशन एवं स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल

अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद दुर्गा स्तुति, नात शरीफ और कव्वाली की प्रस्तुतियों ने सांप्रदायिक सौहार्द और भक्ति का संदेश दिया।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन  ने मनाई सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती Read More डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती

झांसी की रानी के शौर्य और मिशन सिंदूर जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। बच्चों के अभिनय की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। विद्यालय परिवार ने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए नगर के समस्त पत्रकार बंधुओं को शाल, पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, साल भर शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल Read More सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य धर्मजीत कुमार एवं सहायक अध्यापक निरंजन चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश केशरी, विनीता कुमारी, तमन्ना बानो, पूनम गुप्ता, पूनम सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, आफरीन बानो, पूजा कुमारी, सुनैना शर्मा, आरती मौर्या, आरती सोनी, गुलफशा, मुमताज बानो, लीलावती देवी, शांति देवी, शकीला बेगम सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel