ग्रीन बेल्ट की अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 20 करोड़ की 23 बीघा जमीन कब्ज़ा मुक्त 

ग्रीन बेल्ट की अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 20 करोड़ की 23 बीघा जमीन कब्ज़ा मुक्त 

सीतापुर जनपद
 
यह कार्रवाई जिलाधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर खैराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के समीप की गई। बताया गया कि यहां महायोजना 2031 के तहत ग्रीन बेल्ट घोषित भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही थी, जिसे प्रशासन ने कब्जामुक्त करा लिया है।
 
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार करीब 23 बीघा ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर ओम सिटी का बोर्ड लगाकर प्लाट काटे जा रहे थे इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जांच में सामने आया कि नियमों को दरकिनार कर तहसील प्रशासन से कथित सांठगांठ के जरिए ग्रीन बेल्ट की भूमि पर धारा 80 दर्ज कराकर प्लाटिंग शुरू कर दी गई थी, जो पूरी तरह अवैध पाई गई।
 
डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर कार्रवाई की गई। बुलडोजर की मदद से प्लाटिंग के लिए किए गए चिन्हांकन, कच्चे रास्ते और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
 
तहसीलदार अतुल सेन सिंह ने बताया कि ग्रीन बेल्ट की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लाटिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है इसके बावजूद भू-माफियाओं द्वारा लोगों को गुमराह कर प्लाट बेचे जा रहे थे प्रशासन ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अवैध प्लाटिंग में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी कीमत पर ग्रीन बेल्ट और सरकारी भूमि को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel