ग्रीन बेल्ट की अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 20 करोड़ की 23 बीघा जमीन कब्ज़ा मुक्त
On
सीतापुर जनपद
यह कार्रवाई जिलाधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर खैराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के समीप की गई। बताया गया कि यहां महायोजना 2031 के तहत ग्रीन बेल्ट घोषित भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही थी, जिसे प्रशासन ने कब्जामुक्त करा लिया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार करीब 23 बीघा ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर ओम सिटी का बोर्ड लगाकर प्लाट काटे जा रहे थे इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जांच में सामने आया कि नियमों को दरकिनार कर तहसील प्रशासन से कथित सांठगांठ के जरिए ग्रीन बेल्ट की भूमि पर धारा 80 दर्ज कराकर प्लाटिंग शुरू कर दी गई थी, जो पूरी तरह अवैध पाई गई।
डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर कार्रवाई की गई। बुलडोजर की मदद से प्लाटिंग के लिए किए गए चिन्हांकन, कच्चे रास्ते और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
तहसीलदार अतुल सेन सिंह ने बताया कि ग्रीन बेल्ट की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लाटिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है इसके बावजूद भू-माफियाओं द्वारा लोगों को गुमराह कर प्लाट बेचे जा रहे थे प्रशासन ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अवैध प्लाटिंग में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी कीमत पर ग्रीन बेल्ट और सरकारी भूमि को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
Post Comment
आपका शहर
07 Jan 2026 18:32:05
Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 7XO भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List