हमीरपुर डिपो में भुगतान अनियमितताओं के आरोप, जांच की मांग

हमीरपुर डिपो में भुगतान अनियमितताओं के आरोप, जांच की मांग

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर 
 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चित्रकूटधाम क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर डिपो में कार्यरत चालकों एवं परिचालकों के भुगतान को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। इस संबंध में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा निगम के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।
 
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हमीरपुर डिपो में तैनात वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तथा समय व्यवस्थापक द्वारा नियमित एवं संविदा संवर्ग के चालकों और परिचालकों को उनके द्वारा अर्जित वास्तविक किलोमीटर और कार्य दिवसों के आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि भुगतान से संबंधित अभिलेखों में हेरफेर कर कभी कम किलोमीटर को अधिक और कभी अधिक किलोमीटर को कम दर्शाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक क्षति हो रही है।
 
बताया गया है कि इस कथित गड़बड़ी से न केवल चालकों और परिचालकों में रोष व्याप्त है, बल्कि निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनके वास्तविक परिश्रम का पूरा पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है।
 
इस मामले को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सहयोग मंच हरेंद्र सिंह ने वित्त नियंत्रक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ को पत्र भेजकर जून 2025 से नवंबर 2025 तक की अवधि में हमीरपुर डिपो में कार्यरत समस्त चालकों एवं परिचालकों के किलोमीटर एवं कार्य दिवसों का भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की है। साथ ही दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है।
 
शिकायत पत्र की प्रतिलिपि प्रबंध निदेशक, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रधान प्रबंधक संचालन, क्षेत्रीय प्रबंधक बांदा तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर को भी भेजी गई है। अब देखना यह होगा कि निगम प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करता है और पीड़ित कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel