एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित 

राजा लोने सिंह इण्टर कालेज मितौली की छात्रा अक्षरा सिंह ने जिला स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित 

मितौली खीरी। 
 
राजा लोन सिंह इंटर कॉलेज मितौली की कक्षा 10 की छात्रा अक्षरा सिंह ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में जनपद लखीमपुर-खीरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया है।
 
यह प्रतियोगिता गत 22 दिसंबर 2025 को जनपद मुख्यालय स्थित गुरु नानक इण्टर विधिक सभा  कॉलेज, लखीमपुर-खीरी में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं तहसीलों से आए माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
 
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के प्रोफेसर हेमन्त पाल  तथा गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्राचार्य ईसविंदर सिंह अजमानी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में राजा लोन सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक जितेंद्र कुमार वर्मा, जेपी इंटर कॉलेज मोहम्मदी के प्राचार्य प्रदीप वर्मा तथा आर्य कन्या डिग्री कालेज,इस्लामिया डिग्री कालेज,सी एम पी जी कालेज वाई डी पी जी कालेज लखीमपुर राजकीय महाविद्यालय पीलिया 
सहित जिले के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
 
कठोर प्रतिस्पर्धा के बीच काव्य पाठ में उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए अक्षरा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार, विजेता प्रतिभागियों को 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज मिश्राना में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी खीरी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अक्षरा सिंह की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel