चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल, चंदवा में एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन, खेल प्रतिभा और अनुशासन से छात्रों ने जीता सभी का दिल
On
चंदवा, झारखंड
चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल, शुक्र बाजार चंदवा परिसर में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस (एनुअल स्पोर्ट्स डे) का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण खेल गतिविधियों, तालियों की गूंज और बच्चों के जोश से गुलजार रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने फीता काटकर किया। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आदर्श रवि राज ने खेल मैदान में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह बच्चों के मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। खेल से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। ऐसे आयोजन बच्चों को जीवन की चुनौतियों से जूझने के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को समान महत्व देना सराहनीय पहल है।
विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा के साथ खेलकूद बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करता रहेगा।
खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। खो-खो (जूनियर) प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं खो-खो (सीनियर) में भी ग्रीन हाउस ने बाजी मारी। कबड्डी (सीनियर) में ब्लू हाउस विजेता रहा, जबकि कबड्डी (जूनियर) में ग्रीन हाउस ने जीत दर्ज की।
व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लॉन्ग जंप (सीनियर गर्ल्स) में आफिया प्रवीण ने प्रथम, सुरभी कुमारी ने द्वितीय और प्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप (सीनियर बॉयज) में अभिषेक उरांव प्रथम, संदीप उरांव द्वितीय तथा आशीष लिंडा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिषेक उरांव एवं सूरज टाना भगत ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकगण सुभाष कुमार डे, संजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रवीण सिंह, मुनेश्वर भोगता, अंजली देवी, गुलिस्ता प्रवीण, अनुराधा कुमारी, राधा कुमारी, श्वेता कुमारी, जुली देवी सहित विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Jan 2026
08 Jan 2026
07 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
08 Jan 2026 12:32:03
KTM RC 160: दुनिया का नंबर-1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक ऑल-न्यू KTM...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List