श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न, रेड फ्लैशेस बना ओवरऑल चैंपियन
खेल बच्चों को स्वस्थ, आत्मनिर्भर और लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाते हैं : भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी
On
बरही, हजारीबाग, झारखंड
देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एक सप्ताह तक चले वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ।कड़ाके की ठंड के बावजूद विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समापन के साथ ही रेड फ्लैशेस हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मेडल तालिका के अनुसार रेड फ्लैशेस हाउस ने 18 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं ब्लू जेट्स हाउस ने 17 स्वर्ण, 11 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रीन एरो हाउस ने 14 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि गोल्डन बुलेट्स हाउस ने 8 स्वर्ण, 27 रजत और 7 कांस्य पदक के साथ चौथा स्थान पाया। एथलीट ऑफ द ईयर के लिए बॉयज कैटेगरी में कक्षा सात के आनंद कुमार तथा गर्ल्स कैटेगरी में सिमरन कुमारी को चुना गया। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज कुमार राय नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं ऋतिक आनन्द अदाणी फाउंडेशन अकादमी के हेड कोच उपस्थित रहे। अतिथियों ने अंतिम दिन के मुकाबले देखकर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। उन्होंने विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व और भी बढ़ गया है। खेल बच्चों को स्वस्थ, आत्मनिर्भर और लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाते हैं। उन्होंने श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने की सराहना की और ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान विद्यालय के पीटीआई सतीश एवं हर्ष को खेल गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
Post Comment
आपका शहर
07 Jan 2026 18:32:05
Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 7XO भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List