पीवीयूएनएल की बनहरदी परियोजना में सामाजिक सरोकारों की मिसाल: सीईओ अशोक कुमार सहगल ने बांटे गर्म कपड़े, जन सूचना केंद्र व वॉटर टैंकर का किया उद्घाटन

पीवीयूएनएल की बनहरदी परियोजना में सामाजिक सरोकारों की मिसाल: सीईओ अशोक कुमार सहगल ने बांटे गर्म कपड़े, जन सूचना केंद्र व वॉटर टैंकर का किया उद्घाटन

लातेहार, झारखंड
 
पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) द्वारा संचालित बनहरदी कोयला खनन परियोजना क्षेत्र में सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्व की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। दिनांक 24 दिसम्बर 2025 दिन बुधवार को पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल ने बनहरदी परियोजना का दौरा कर परियोजना से प्रभावित ग्राम बारी एवं आसपास के क्षेत्रों में कई जनहितकारी कार्यों का शुभारंभ किया।
 
इस अवसर पर ग्राम बारी में 100 से अधिक बुजुर्गों एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच साल, टोपी, मफलर सहित अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कड़कड़ाती ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने इसे सर्दी के मौसम में राहत देने वाली एक मानवीय पहल बताया और परियोजना प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया।
 
सीईओ अशोक कुमार सहगल ने कहा कि पीवीयूएनएल केवल विद्युत उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कंपनी निरंतर कार्य कर रही है, ताकि स्थानीय लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।
 
दौरे के क्रम में ग्राम रामपुर में जन सूचना केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। यह केंद्र परियोजना से जुड़ी जानकारियों, योजनाओं और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए एक सेतु का कार्य करेगा। ग्रामीणों को अब अपनी समस्याएं, सुझाव और आवश्यक सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही, ग्रामीणों की पूर्व मांग के अनुरूप पेयजल संकट को दूर करने के लिए एक वॉटर टैंकर का भी शुभारंभ किया गया। इस टैंकर के माध्यम से बनहरदी परियोजना के अंतर्गत आने वाले उन सभी गांवों में, जहां पेयजल की समस्या है, निःशुल्क स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस पहल को ग्रामीणों ने अत्यंत उपयोगी बताते हुए गर्मी और जल संकट के समय में बड़ी राहत करार दिया।
 
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री गोविंद ठाकुर, जनप्रतिनिधि श्री राजू भुईयां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा जताई। इस मौके पर बनहरदी परियोजना के महाप्रबंधक एन. के. मालिक, जियाउर रहमान (प्रमुख मानव संसाधन), एम. चंद्रशेखर (अपर महाप्रबंधक),  असीम मिश्रा (अपर महाप्रबंधक), आर. बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक),
 
सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक), अमरेश चंद्र राहुल (उप महाप्रबंधक), जीवनेंदु मोहापात्र (उप महाप्रबंधक), बालेंदु दवे (उप महाप्रबंधक) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कुल मिलाकर, बनहरदी परियोजना क्षेत्र में पीवीयूएनएल की यह पहल न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि उद्योग और समाज के बीच सकारात्मक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी मानी जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel