कोन में एक ही दिन भाई बहन दोनो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दो मासूम बच्चों की मौत की खबर मिलते ही उप जिलाधिकारी ने किया गीधिया गाँव का दौरा
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय थाना क्षेत्र के गिधिया गांव मे एक ही दिन सगे भाई बहनो की मौत से हाहाकार मच गया।परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह गिधिया निवासी विकास कुशवाहा के तीन माह के नवजात बच्चे अंशु के उल्टी करने की शिकायत पर परिजन उसे लेकर कोन स्थित निजी चिकित्सालय गये थे जहां चिकित्सक ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया,परिजन रोते बिलखते बच्चे के शव को लेकर घर पहुंचे ही थे कि विकास की बड़ी पुत्री अनन्या(4 वर्ष) भी उल्टी करने लगी,घर के अन्य सदस्य छोटे पुत्र का अंतिम संस्कार करने लगे और कुछ लोग निजी साधन से बड़ी पुत्री को लेकर इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, वहाँ भी डॉक्टर ने लड़की को देखते हुए मृत लाया घोषित कर दिया।बताते चले कि विकास कुशवाहा के दो ही संतान थे और दोनो एक ही दिन काल के गाल मे समा गये।

दो मासूम सगे भाई-बहन की मौत की खबर मिलते ही देर शाम को उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह गिधिया गांव पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। लोगों ने उप जिलाधिकारी ओबरा को बताया कि जिस तरह कुछ घंटों में दो मासूमों की जान चली गयी। उन्हें आशंका है कि यह घटना भीषण ठण्ड की वजह से हुआ होगा। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर लोगों को राहत देना चाहिए।


Comment List