Haryana Winter Vacation: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
Haryana Winter Vacation: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन रहेगा। स्कूल 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से दोबारा नियमित रूप से खुलेंगे।

सामान्य कक्षाएं रहेंगी बंद
आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सामान्य कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के नियमों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित विद्यालयों को बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला
शिक्षा विभाग ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान और ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानियों से राहत देना इसका मुख्य उद्देश्य है।
सभी अधिकारियों को भेजी गई प्रति
यह आदेश सहायक निदेशक (शैक्षणिक) की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा (पंचकूला) द्वारा जारी किया गया है। आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते स्कूलों में इसकी जानकारी दी जा सके और किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।


Comment List