घने कोहरे में भिड़े तीन वाहन, 1 घंटे विलंब से पहुंची स्थानीय पुलिस।

घने कोहरे में भिड़े तीन वाहन, 1 घंटे विलंब से पहुंची स्थानीय पुलिस।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ।

घने कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले हादसों पर तत्काल मदद को लेकर सरकारी सिस्टम कितना सक्रिय है, इसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।कौंधियारा इलाके में बरेटिया के पास रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई। इसकी वजह से हाईवे का एक लेन करीब 2 घंटे तक जाम रहा। महज 3 किलोमीटर दूर चौकी से पुलिस को आने में लगभग घंटे लग गए। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी सोती रही। जाम में फंसे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।भोर में करीब 3 बजे एक ट्रक प्रयागराज से रीवा की तरफ जा रहा था।
 
बरेठिया गांव के पास पीछे से आया ट्रेलर ट्रक से भिड़ गया। ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए,और वह बीच सड़क पर आ गया। इसी बीच ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर निकल गया,और ट्रेलर चालक भी भाग निकला।जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक प्रयागराज में सीमेंट उतार कर आ रहा एक कैप्सूल ट्रक भी ट्रेलर से भिड़ गया,जिससे रीवा निवासी चालक नंदलाल जख्मी हो गया।
 
हादसे के बाद प्रयागराज-रीवा लेन पर ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रक, ट्रेलर,बस व कारों की लाइन लग गई। वाहनों में बैठे रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।खास बात यह है कि घटनास्थल से मात्र 3 किलोमीटर दूर पर जारी पुलिस चौकी है,फिर भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में 1 घंटे लग गए।यही नहीं, टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम भी नजर नहीं आई। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भ्रमण करने के लिए ही इसे रखा गया है। 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा से क्रेन मंगवा कर वाहनों को सड़क के किनारे हटाया।तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel