Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर महीने से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। अलग-अलग रूटों पर चलने वाली इन ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 10 से 30 मिनट तक का फर्क आएगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का नवीनतम टाइम-टेबल अवश्य चेक करें।

रेलवे के अनुसार, 1 दिसंबर से 13151 कोलकाता टर्मिनल–जम्मूतवी एक्सप्रेस और 14631 देहरादून–अमृतसर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन लागू हो गया है। इसके अलावा 10 दिसंबर से 64566 सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर, 12469 कानपुर सेंट्रल–जम्मूतवी एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर–अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और 64565 मुरादाबाद–सहारनपुर पैसेंजर के समयों में बदलाव प्रभावी होंगे।

इसी तरह 13 दिसंबर से 14628 अमृत भारत एक्सप्रेस (छेहाटा–रुड़की) और 22551 दरभंगा–जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस का नया समय लागू किया जाएगा। वहीं 15 दिसंबर से 22423 गोरखपुर–अमृतसर सुपरफास्ट ट्रेन भी नए शेड्यूल के अनुसार चलेगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के समय में 10 से 30 मिनट तक की बढ़ोतरी या कमी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर टाइमिंग में आगे भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है। इसलिए यात्रियों को NTES ऐप, IRCTC साइट या स्टेशन पूछताछ के जरिए समय की पुष्टि जरूर कर लेनी चाहिए, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए।

Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में  Read More Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel