Haryana: हरियाणा में ED की वीजा एजेंटों के घर पर छापेमारी, इस वजह से हुई कार्रवाई
Haryana News: चंडीगढ़ स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने वीरवार को डंकी रूट के जरिए अमेरिका और अन्य देशों में लोगों को भेजने के मामले में कुरुक्षेत्र के पिहोवा, पानीपत के गांव अहर-कुराना और करनाल के निसिंग में पांच एजेंटों के घर छापेमारी की।
दूसरे एजेंट प्रवीण ग्राम सचिव हैं, जो पंचायत विभाग में खेल कोटे से नियुक्त हैं और करनाल जिले में पोस्टेड हैं। प्रवीण और प्रदीप दोनों पार्टनर हैं। पांचों ठिकानों पर ईडी की टीमें सुबह आठ बजे पहुंचीं और देर रात तक जांच में जुटी रहीं।
वीजा एजेंट के ठिकानों पर कार्रवाई
करीब पांच महीने पहले भी ईडी ने पिहोवा और इस्माइलाबाद में दो एजेंटों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पिहोवा के वीजा एजेंट विशाल चावला के माडल टाउन स्थित घर पर सुबह आठ बजे टीम पहुंची। ईडी को संदेह है कि विशाल ने डंकी रूट से लोगों को कई देशों में अवैध रूप से भेजा और करोड़ों रुपये वसूले। इसके बाद से विशाल फरार बताया जा रहा है। विशाल का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश तक फैला हुआ है।
हरियाणा के 604 युवक अमेरिका से हो चुके डिपोर्ट
इस साल 20 जनवरी से 22 जुलाई तक अमेरिका से 1703 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया, जिनमें हरियाणा के 604 युवक शामिल हैं। हरियाणा पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 188 अवैध ट्रैवल एजेंट सक्रिय हैं।
वर्ष 2019 से ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित होने के बाद अब तक सितंबर तक कुल 3455 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 3053 एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं और गिरोहों से 52.06 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

Comment List