Haryana Weather: हरियाणा के 8 जिलों में छाई धुंध, 7 जिलों में गहरी धुंध का यलो अलर्ट जारी

Haryana Weather: हरियाणा के 8 जिलों में छाई धुंध, 7 जिलों में गहरी धुंध का यलो अलर्ट जारी

Haryana Weather: हरियाणा के 8 जिलों में बुधवार सुबह घनी धुंध देखने को मिली। धुंध की चपेट में हिसार, सिरसा, कैथल, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और सोनीपत शामिल रहे। पानीपत में सुबह शीतलहर भी चली, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद और रोहतक में गहरी धुंध को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले 13, 14 और 15 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में गहरी धुंध के कारण जीरो विजिबिलिटी की स्थिति बनी रही थी। इसके चलते कई जगहों पर सड़क हादसे हुए, जिनमें करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि 16 दिसंबर को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा।

घनी धुंध और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने लगातार हो रहे हादसों को लेकर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही हरियाणा रोडवेज के ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि धुंध के दौरान बसों की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न हो। इसके अलावा सभी बसों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के भी आदेश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

फरीदाबाद में सुबह दो हादसे
धुंध के कारण फरीदाबाद में बुधवार सुबह दो सड़क हादसे हुए। बड़खल चौक पर माल से भरे एक ट्रक की खाली डंपर से टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ओल्ड फरीदाबाद में रेड लाइट पर एक कार स्कूल बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार का बोनट उखड़ गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। स्कूल बस छात्रों को लेने जा रही थी।

Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव Read More Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव

नारनौल में तापमान में गिरावट
नारनौल में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यहां अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री रहा। हिसार में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 0.8 डिग्री अधिक है। वहीं अंबाला में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली, जहां तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 24.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई। नारनौल (महेंद्रगढ़) की रात सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सिरसा में 6.2, हिसार में 6.6 और पंचकूला में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

आगे कैसा रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम 20 दिसंबर तक खुश्क और परिवर्तनशील बना रहेगा। उत्तर और उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट हो सकती है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है।

उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 18 से 20 दिसंबर के बीच आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने से कहीं-कहीं अलसुबह हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने की संभावना भी जताई गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel