Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात असिस्टेंट राजीव गुप्ता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अमरीक सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई थी।

सोसाइटी चुनाव करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग

शिकायत में बताया गया था कि आरोपी राजीव गुप्ता एक सोसाइटी के चुनाव करवाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। बिना पैसे लिए वह लगातार काम लटकाए हुए था, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ACB से संपर्क किया।

ACB ने रची ट्रैप योजना

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। तय समय पर शिकायतकर्ता आरोपी से मिलने पहुंचा और ACB टीम की मौजूदगी में 50 हजार रुपये सौंप दिए। जैसे ही राजीव गुप्ता ने राशि स्वीकार की, टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

कलर टेस्ट में रिश्वत लेने की पुष्टि

गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी के हाथ पानी से धुलवाए गए, जिसमें कलर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि उसने रिश्वत की रकम स्वीकार की थी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को भी मिलेगी 3000 रुपये पेंशन  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को भी मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

DIC विभाग में कार्यरत था आरोपी

गिरफ्तार राजीव गुप्ता DIC विभाग में असिस्टेंट था और कथित रूप से शिकायतकर्ता पर कई दिनों से दबाव बना रहा था। ACB आरोपी को आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गई है।

Haryana Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो में निकली वैकेंसी, आज है आवेदन की लास्ट डेट  Read More Haryana Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो में निकली वैकेंसी, आज है आवेदन की लास्ट डेट

विभाग में हड़कंप

इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ACB मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इस मामले में अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल तो नहीं।

रामजग बनाम श्रीपति प्रकरण : 14 साल पुरानी जमीनी लड़ाई का हुआ अंत, अदालत ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला  Read More रामजग बनाम श्रीपति प्रकरण : 14 साल पुरानी जमीनी लड़ाई का हुआ अंत, अदालत ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel