Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

Haryana News: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में आज (बुधवार) राज्य के विधायक लोकसभा की कार्यवाही का अवलोकन करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई मंत्री भी शामिल रहेंगे। यह दौरा हरियाणा विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दौरे से पहले स्पीकर ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को स्पीकर हरविन्द्र कल्याण नई दिल्ली पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लोकसभा का भी निरीक्षण किया। सभी विधायकों को कार्यवाही देखने का न्योता दिया गया है, हालांकि कांग्रेस के 37 विधायकों में से कुछ के शामिल न होने की संभावना जताई जा रही है।

भूपेंद्र सिंह समेत सभी को भेजा गया निमंत्रण

स्पीकर ने बताया कि लोकसभा की कार्यवाही देखने के साथ-साथ विधायक नए और पुराने संसद भवन का भी दौरा करेंगे।

उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कई मंत्रियों और विधायकों से चर्चा की है। सभी ने इस दौरे को लेकर उत्साह व्यक्त किया है।

Haryana: हरियाणा में VIP नंबर HR88B8888 की बोली लगाने वाले पर बड़ा एक्शन, मंत्री अनिल विज ने दिए ये आदेश  Read More Haryana: हरियाणा में VIP नंबर HR88B8888 की बोली लगाने वाले पर बड़ा एक्शन, मंत्री अनिल विज ने दिए ये आदेश

18 दिसंबर से शुरू होगा विंटर सेशन

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। फिलहाल इसे तीन दिनों तक चलाने का प्रस्ताव है—18, 19 और 22 दिसंबर। सत्र की अवधि को लेकर अंतिम निर्णय बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में लिया जाएगा।

Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी जॉब सिक्योरिटी  Read More Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी जॉब सिक्योरिटी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel