Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट
केरल में फिर लौटेगी बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट
मानसून की पहली दस्तक की तरह विदाई के बाद भी केरल में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब मौसम विभाग ने 10 से 13 दिसंबर तक राज्य में भारी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज़ हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की भी संभावना है।
तमिलनाडु में झमाझम बारिश के आसार
तमिलनाडु में भी मानसून के बाद से लगातार बारिश हो रही है। IMD के अनुसार 10, 11, 12 और 13 दिसंबर को राज्य में झमाझम बारिश होगी। कुछ जिलों में तेज़ हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई हिस्सों में मौसम का रुख बदलने वाला है। कर्नाटक के कुछ जिले पुडुचेरी, कराईकल, माहे, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले चार दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम तथा कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान और दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, शीतलहर का खतरा
राजस्थान और दिल्ली में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम पूरी तरह बदल गया है। दोनों जगह ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
IMD ने चेतावनी दी है कि 11, 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली और राजस्थान में ठंडी हवाओं का असर तेज़ होगा। सुबह और रात के समय शीतलहर चल सकती है। कई जिलों में पारा तेजी से लुढ़कने की संभावना है। राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान सामान्य से 4–6 डिग्री कम दर्ज किया जा सकता है।

Comment List