New Expressway: दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सफर 2 घंटे से घटकर 25–30 मिनट होगा
एम्स से गुरुग्राम वाया महिपालपुर बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की DPR तैयार करने की जिम्मेदारी आरसीटी नाम की कंपनी को दी गई है। कंपनी को डेढ़ से दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। DPR में यह तय होगा कि एक्सप्रेसवे का कौन-सा हिस्सा भूमिगत होगा और कहां एलिवेटेड संरचना तैयार की जाएगी।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत
वर्तमान में एम्स से गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर तक पहुँचने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। बढ़ते ट्रैफिक और सीमित सड़क क्षमता के कारण यह मार्ग अक्सर अत्यधिक व्यस्त रहता है। नए एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रियों को तेजी और आरामदायक सफर मिलेगा।
30 किलोमीटर लंबा हाई-टेक एक्सप्रेसवे
केंद्र सरकार ने लगभग 30 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के घाटा गांव के पास गुरुग्राम–फरीदाबाद रोड से जुड़ेगा। इससे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, दक्षिण दिल्ली और एम्स के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी।
NHAI को मिली परियोजना की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने परियोजना की DPR बनाने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंट कंपनी को दी है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। DPR तैयार होते ही भूमि अधिग्रहण, डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया तेज़ी से शुरू कर दी जाएगी।
एक्सप्रेसवे से एमर्जेंसी सेवाओं में भी मिलेगा लाभ
एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद न केवल सामान्य यातायात में तेजी आएगी, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को एम्स तक जल्दी पहुँचाने में भी मदद मिलेगी।

Comment List