Haryana: हरियाणा में सरकारी अस्पताल होंगे हाई-टेक, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग को 40 करोड़ 40 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत राज्यभर में जरूरत के अनुसार अस्पतालों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसके घर के निकट सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके।
महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए विशेष राशि स्वीकृत की गई है। महेंद्रगढ़ में 50 बेड के अस्पताल को 100 बेड के अस्पताल में बदलने के लिए 2301.01 लाख रुपए की संशोधित लागत मंजूर की गई है। वहीं, बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन से जुड़े बाकी कार्यों को पूरा करने के लिए 17 करोड़ 37 लाख 56 हजार 337 रुपए जारी किए गए हैं।
आरती राव ने बताया कि विभाग को निर्देश दिया गया है कि जहां भी किसी स्वास्थ्य संस्थान को अपग्रेड करने की जरूरत हो और वह पात्रता शर्तें पूरी करता हो, वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कई आईटी पहल भी लागू की गई हैं। इनमें “व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टम” एक महत्वपूर्ण वेब एप्लिकेशन है, जिसे मोबाइल हेल्थ टीमों की दैनिक गतिविधियों की पारदर्शी और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा "एनीमिया मुक्त हरियाणा", राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) और WCD स्कूल सेहत पोर्टल जैसी अन्य डिजिटल पहलें भी स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुगम और व्यवस्थित बना रही हैं।

Comment List