एसआईआर के जरिए वोट छीनने के हथकण्डे को नाकाम करने में जुटें कार्यकर्ता- प्रमोद तिवारी

 एसआईआर के जरिए वोट छीनने के हथकण्डे को नाकाम करने में जुटें कार्यकर्ता- प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात किया। उन्होने लालगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि इस समय विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कार्यकर्ता सतर्क दृष्टि रखें। उन्होने कहा कि सही मतदाताओं के नाम न कटने पाये इसके लिए कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह मतदाताओं से संपर्क भी स्थापित करें। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि एसआईआर के जरिए निर्वाचन आयोग तथा मोदी सरकार की सही मतदाताओं के नाम हटाये जाने तथा फर्जी नाम बढ़ोत्तरी के जरिए यूपी में भी वोट चोरी का खतरनाक इरादा है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार विफलताओं से मुंह मोड़ रही है।
 
उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था की दयनीय दशा यह है कि आज रोज डॉलर के मुकाबले रूपया टूट कर गिर रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन्हीं तमाम असफलताओं को लेकर जबाबदेही से बचने के लिए एसआईआर का मोदी सरकार ढ़िढोरा पीटने में जुटी हुई है। वहीं उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से स्वीकृत विभिन्न विकास परियोजनाओं के पूरा होने में भी सहयोग मांगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र में विभिन्न सड़क हाईवे परियोजनाओं तथा पुरवों व मजरों में विद्युतीकरण अभियान को समयबद्ध पूरा करने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को भी समयबद्धता व गुणवत्ता के निर्देश दिये।
 
लालगंज बाजार में व्यापारी नेता अंजनी कौशल की अगुवाई में सांसद प्रमोद तिवारी का स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत भी किया। इसके पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने परसपुर गांव में बीडीसी आलोक सिंह के पिता स्व0 रामसिंह के हाल ही में आकस्मिक निधन पर संवेदना भी प्रकट की। दोपहर बाद सांसद प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होने विधायक मोना के प्रयास से बाबा धाम के सौन्दर्यीकरण से जुड़ी विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति को देखा। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी सांगीपुर क्षेत्र के भी विभिन्न गांवों में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
 
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, डॉ0 अमिताभ शुक्ल, रोहित सिंह, राजू मिश्र, महेन्द्र सिंह, मिण्टू सिंह, दृगपाल यादव, रामबोध शुक्ल, रामकृपाल पासी, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, रामू मिश्र, त्रिभु तिवारी, छोटे लाल सरोज, शेरू खां, दारा सिंह, सिल्लू मिश्र, धीरेन्द्रमणि शुक्ल आदि रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel