Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में आई तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

SWATANTRA PRABHAT Picture
Published On

Gold Silver Price: शादियों के सीजन के बीच सोने और चांदी के दामों में अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 24 नवंबर, 2025 को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 89 रुपये घटकर 1257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जीएसटी सहित इसकी कीमत अब 126747 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

वहीं, चांदी का भाव जीएसटी समेत 157645 रुपये प्रति किलो पर खुला। आज यह बिना जीएसटी 1925 रुपये बढ़कर 153054 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंची। पिछले शुक्रवार को सोना बिना जीएसटी 123146 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी बिना जीएसटी 151129 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

ऑल टाइम हाई से गिरावट

मनरेगा को कमजोर कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी Read More मनरेगा को कमजोर कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

सोने के भाव अब 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 130874 रुपये से 7817 रुपये सस्ते हो गए हैं। चांदी के दाम 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 178100 रुपये से 25046 रुपये गिर चुके हैं। आईबीजेए (Indian Bullion and Jewellers Association) दिन में दो बार रेट जारी करता है, एक बार दोपहर 12 बजे और दूसरी बार शाम 5 बजे के करीब।

अरावली मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने के निर्देश दिए, अवैध खनन पर राज्य सरकार को सख्त निर्देश Read More अरावली मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने के निर्देश दिए, अवैध खनन पर राज्य सरकार को सख्त निर्देश

कैरेट के हिसाब से सोने के भाव

सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित Read More सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

23 कैरेट गोल्ड: 89 रुपये सस्ता होकर 122564 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी सहित 126240 रुपये

22 कैरेट गोल्ड: 82 रुपये गिरकर 112720 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी सहित 116101 रुपये

18 कैरेट गोल्ड: 67 रुपये की गिरावट के साथ 92360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी सहित 95061 रुपये

14 कैरेट गोल्ड: 52 रुपये बढ़कर 71988 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी सहित 74147 रुपये

About The Author