OPPO जल्द लॉन्च करेगा ये धाकड़ फोन, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO जल्द लॉन्च करेगा ये धाकड़ फोन, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO A6x: ओप्पो ने मई में भारत में A5x लॉन्च किया था और अब कंपनी उसके सक्सेसर मॉडल पर काम करती दिखाई दे रही है। टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा एक्स पर साझा की गई एक लीक प्रमोशनल इमेज में इस सीरीज़ का नया फोन नजर आया है, जिसे OPPO A6x नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

लीक्ड मार्केटिंग मटेरियल से पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी होगी, जो A5x के 6000mAh बैटरी पैक से थोड़ी बड़ी है। चार्जिंग स्पीड 45W ही रहने की उम्मीद है। कंपनी इसे अपने सेगमेंट का “सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन” भी बता रही है।

टीज़र में दिखाए गए डिजाइन से पता चलता है कि A6x का लुक A5x से अधिक मिलता-जुलता नहीं है। नए मॉडल में पिछले डिजाइन की जगह एक वर्टिकल पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा होने की संभावना है।

फोन को दो कलर ऑप्शंस ब्लू और ब्लैक में टीज़ किया गया है। हालांकि ओप्पो ने इसकी आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस जारी नहीं की हैं, लेकिन मौजूदा A5x देखकर नए मॉडल से क्या उम्मीद की जा सकती है, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

New Cars: दिसंबर 2025 में इन धमाकेदार कारों की होगी एंट्री, इन फीचर्स से होगी लैस  Read More New Cars: दिसंबर 2025 में इन धमाकेदार कारों की होगी एंट्री, इन फीचर्स से होगी लैस

OPPO A5x में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह MIL-STD-810H बिल्ड, IP65 रेटिंग और 360° आर्मर बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और Mali G57 MC2 GPU का उपयोग किया गया है।

IAS Love Story: यूपी की IPS बनीं हरियाणा की बहू, इस IAS अफसर संग लिए फेरे  Read More IAS Love Story: यूपी की IPS बनीं हरियाणा की बहू, इस IAS अफसर संग लिए फेरे

इसके रियर में f/1.85 अपर्चर वाला 32MP का सिंगल कैमरा सेंसर है, जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। भारत में OPPO A5x की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी, इसलिए उम्मीद है कि आने वाला OPPO A6x भी सब-15,000 रुपये वाले बजट सेगमेंट में ही उतारा जाएगा।

Rule Change: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें क्या पड़ेगा असर  Read More Rule Change: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें क्या पड़ेगा असर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel