Haryana: हरियाणा में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की गाड़ी जब्त करने के आदेश, जानें वजह

Haryana: हरियाणा में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की गाड़ी जब्त करने के आदेश, जानें वजह

Haryana News: हरियाणा के गढ़ी सिसाना निवासी मूर्ति देवी की जमीन का दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) कराने के मामले में कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसडीजेएम विक्रांत ने शुक्रवार को कड़ा रुख अपनाया। न्यायालय ने तत्काल म्यूटेशन करने और तहसीलदार व नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी जब्त कर पुलिस थाने में खड़ी करने के आदेश दिए। इस आदेश से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मूर्ति देवी की शिकायत और कोर्ट का हस्तक्षेप

मूर्ति देवी कई महीने से तहसील का चक्कर काट रही थीं, बार-बार आवेदन देने, अधिकारियों से मिलने और दस्तावेज़ जमा करने के बावजूद उनका म्यूटेशन नहीं हुआ। परेशान होकर उन्होंने अदालत का सहारा लिया। 11 सितंबर को एसडीजेएम की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तहसीलदार को तत्काल म्यूटेशन एंट्री करने का स्पष्ट आदेश दिया था।

बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा बारी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 72 ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण Read More बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा बारी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 72 ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ Read More कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

हफ्तों तक कोई प्रगति न होने पर मूर्ति देवी ने दोबारा अदालत का दरवाजा खटखटाया। दूसरी सुनवाई में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया और म्यूटेशन तत्काल कराने के साथ अधिकारियों की सरकारी गाड़ी जब्त करने का आदेश दिया। मूर्ति देवी का कहना है कि न्यायालय के हस्तक्षेप से अब उन्हें म्यूटेशन होने की उम्मीद है।

फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर सीतापुर में प्रदर्शन, एसडीएम और कानूनगो पर एफआईआर की मांग, कहा- जारी रहेगा आंदोलन  Read More फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर सीतापुर में प्रदर्शन, एसडीएम और कानूनगो पर एफआईआर की मांग, कहा- जारी रहेगा आंदोलन 

नायब तहसीलदार अचिन ने कहा कि उनकी पोस्टिंग हाल ही में हुई है और उन्हें इस मामले का पता नहीं था। वह पिछले कुछ दिनों से व्यस्त थे और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा। संबंधित पटवारी को मूर्ति देवी की पूरी फाइल लेकर आने के निर्देश भी दिए गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel