Haryana: हरियाणा में KFC को उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर
Haryana News: हरियाणा में हिसार जिले के हांसी में रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित KFC रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके यह धमकी दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। शुरुआती तकनीकी जांच में पता चला है कि कॉल करने वाले की लोकेशन सोनीपत क्षेत्र की है, जबकि जिस आईडी पर नंबर रजिस्टर्ड मिला है, वह बरवाला इलाके का है।
एसपी ने दी जानकारी, जांच तेज
KFC प्रबंधन को पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस
KFC के मैनेजर अशोक ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे हांसी पुलिस उनके रेस्टोरेंट पर पहुंची और पूछताछ की। मैनेजर के अनुसार, उन्हें कोई धमकी भरा फोन नहीं आया। पुलिस टीम ने उन्हें जानकारी दी कि कॉल संभवतः फेक भी हो सकती है, लेकिन जांच के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
हिसार कैंट के करीब है रेस्टोरेंट
रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित यह KFC रेस्टोरेंट हिसार कैंट से करीब 7.5 किलोमीटर की दूरी पर है। वीकेंड के दौरान यहां भीड़ काफी रहती है। रेस्टोरेंट में कुल छह कर्मचारी काम करते हैं और मैनेजर सफीदों (जींद) के रहने वाले हैं।

Comment List