Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट्स
चांदी के भाव भी गिरावट के साथ 1,55,840 रुपये प्रति किलो (बिना जीएसटी) पर खुली। जीएसटी सहित चांदी का भाव 1,60,515 रुपये प्रति किलो है। बुधवार को सोना बिना जीएसटी 1,23,884 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,58,120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
सोना-चांदी का ऑल टाइम हाई से अंतर
सोने का भाव अब 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 1,30,874 रुपये प्रति 10 ग्राम से 7,993 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 1,78,100 रुपये प्रति किलो से 22,460 रुपये गिर चुके हैं। इस साल सोना 47,141 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,823 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो चुका है।
कैरेट के हिसाब से गोल्ड के रेट
23 कैरेट गोल्ड: 999 रुपये की गिरावट, 1,22,389 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित 1,26,060 रुपये)
22 कैरेट गोल्ड: 919 रुपये की गिरावट, 1,12,559 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित 1,15,935 रुपये)
18 कैरेट गोल्ड: 752 रुपये की गिरावट, 92,161 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित 94,925 रुपये)
14 कैरेट गोल्ड: 587 रुपये की बढ़ोतरी, 71,885 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित 74,041 रुपये)
मेकिंग चार्ज और स्थानीय भिन्नता
इन कीमतों में मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट्स के अनुसार, आपके शहर में सोना-चांदी के भाव में 1,000 से 2,000 रुपये का अंतर हो सकता है।

Comment List