Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: शादी-विवाह के सीजन में बढ़ती मांग के चलते सोना और चांदी के रेट में बुधवार 26 नवंबर को तेजी देखी गई है। 22 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 1,18,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट सोना 97,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 24 कैरेट सोना आज 885 रुपये बढ़कर बिना जीएसटी 1,26,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जीएसटी समेत 24 कैरेट गोल्ड का भाव अब 1,29,784 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी का बाजार भी तेजी दिखा। आज यह जीएसटी समेत 1,62,591 रुपये प्रति किलो पर खुली। बिना जीएसटी के चांदी का भाव 3,369 रुपये बढ़कर 1,57,856 रुपये प्रति किलो हुआ। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 1,56,320 रुपये प्रति किलो और सोना 12,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने और चांदी का हाल
23 कैरेट गोल्ड 881 रुपये बढ़कर 1,25,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जीएसटी के साथ इसका भाव 1,29,263 रुपये है।
22 कैरेट गोल्ड 811 रुपये की तेजी के साथ 1,15,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जीएसटी सहित 1,18,882 रुपये।
18 कैरेट गोल्ड 664 रुपये बढ़कर 94,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और जीएसटी सहित 97,338 रुपये पर पहुंच गया।
14 कैरेट गोल्ड 517 रुपये बढ़कर 73,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जीएसटी सहित 75,923 रुपये।
इस साल सोना प्रति 10 ग्राम 50,264 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के भाव प्रति किलो 71,839 रुपये बढ़ चुके हैं।

Comment List