के0पी0 फिलिंग स्टेशन द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
मालिक राजन त्रिवेदी ने बताया है कि पिछले कई सालों से पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनाई जा रही थी।
रायबरेली-
रायबरेली के बछरावां चुरवा व आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए खुश खबरी ये है कि आपके क्षेत्र में एक नया पेट्रोल पंप खुल गया है अब आप को कहीं दूर पेट्रोल लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, सही नाप के साथ शुद्धता की गारंटी देते हुए पैट्रोल पंप के मालिक राजन त्रिवेदी ने स्वतंत्र प्रभात की संवाददाता रोशनी सोनकर से कहा कि आज वर्षों का स्वप्न पूर्ण हुआ है और आगे भावुक होते हुऐ कहा कि के0पी0, फीलिंग स्टेशन एवं के0पी0 इंटरप्राइजेस को जन सेवा का अवसर मिला है।
मालिक राजन त्रिवेदी ने बताया है कि पिछले कई सालों से पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनाई जा रही थी। इसके लिए कई जगहों का निरीक्षण किया गया अंत में रायबरेली के चिरवा को चुना गया। उन्होंने चिरवा के सभी सम्मानित नागरिको को बधाई व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर के0पी0 इंटरप्राइजेस एवं के0पी0 फीलिंग स्टेशन व आस पास के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Comment List