लालकिले के पास हुये धमाके के बाद बस्ती में अफसरों ने पैदल मार्च कर दिये कड़ी सुरक्षा के निर्देश, निशाने पर संदिग्ध 

लालकिले के पास हुये धमाके के बाद बस्ती में अफसरों ने पैदल मार्च कर दिये कड़ी सुरक्षा के निर्देश, निशाने पर संदिग्ध 

बस्ती। बस्ती जिले के मंडल आयुक्त डीआईजी पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी द्वारा द्वारा जिले में पैदल मार्च करते हुए और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करते हुए रात्रि में पैदल ग्रस्त किया दिल्ली मे लालकिले के निकट हुये धमाके के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट किया गया है। इसी कड़ी में मुख्यालय से मिले निर्देशों का पालन करते हुये बस्ती पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।
 
इस दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और मातहतों को सख्त निर्देश दिये गये। पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की जांच की। जी०आर०पी० व रेलवे पुलिस बल ने परिसर में सघन चेकिंग कर लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत आश्वस्त किया। इस दौरान खास जगहों पर लगे सी०सी०टी०वी० की क्रियाशीलता को चेक किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भदेश्वरनाथ मंदिर, बस स्टैंड एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया।
 
आमजन से संवाद स्थापित कर अपील की गयी कि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या वाहन दिखे तो पुलिस को सूचना दें, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, सघन चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग, एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel