मुख्यालय की जमीन पर दुकानों व मकानों का अतिक्रमण, जिलाधिकारी ने दिये तत्काल हटाने के निर्देश

सरपतहॉ गॉव में कोटेदार द्वारा स्वयं के परिवार में अन्त्योदय कार्ड बनाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दिये सम्बन्धित अधिकारी को दिए जॉच के निर्देश

मुख्यालय की जमीन पर दुकानों व मकानों का अतिक्रमण, जिलाधिकारी ने दिये तत्काल हटाने के निर्देश

भदोही 10 नवम्बर, 2025ः- जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में लंबित मुकदमों का स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने पूर्वाह्न में जनपद न्यायालय समीप रास्ते पर दुकानदारों द्वारा मुख्यालय की जमीन पर किए गए अतिक्रमण का अवलोकन किया। अतिक्रमण कर्ता राजेश कुमार, बलवन्ता, शिवशंकर आशीष कुमार, फुलचन्द, अनुप कुमार, तेजई, गजराज, राजबहादुर, राजू प्रसाद, अमृत लाल, छविराज, मेवालाल, भोलानाथ, श्यामलाल, पवन कुमार, द्वारिका द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर एसडीएम व तहसीलदार को दिया।


निरीक्षण के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, लेखपाल व तहसीलदार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में ये मामला नही है। जबकि भूमि मुख्यालय के नाम पर दर्ज है, तहसीलदार को बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी धारा-67 की कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त नही किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि तहसीलदार द्वारा अपने कार्यो के प्रति अत्यन्त ही घोर लापरवाही तथा राजस्व की हानि की जा रही है। अतः मुख्यालय की भूमि पर हो रहे शौचालय निर्माण कार्य को अतिक्रमण मुक्त कराकर अवगत कराये।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा सरपतहॉ गॉव में औचक निरीक्षण किया गया। वहॉ भूमि अतिक्रमण होने शिकायत पर जिलाधिकारी मौके का स्थलीय निरीक्षण कर लेखपाल व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जांचकर अवगत कराए, कि कितनी भूमि पर अतिक्रमण है। ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत की गई कि कोटेदार द्वारा स्वयं के परिवार में अन्त्योदय कार्ड बनवाया गया है, जिलाधिकारी ने इसकी जॉच कराने का निर्देश तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को दिया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel