New Expressway: राजस्थान में इन गांवों के लोग होंगे मालामाल, बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे
24 गांवों में रोक, 400 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की संभावना
जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी करते हुए फागी और माधोराजपुरा तहसील से गुजरने वाले क्षेत्रों में भूमि लेन-देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने फागी और चाकसू के एसडीएम तथा तहसीलदारों को पत्र भेजा है। बताया गया है कि इन 24 गांवों की लगभग 400 हेक्टेयर भूमि एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाएगी।
जल्द शुरू होगा सर्वे का काम
कलेक्टर ने अपने पत्र में निर्देश दिया है कि ब्यावर से भरतपुर तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अंतर्गत आने वाले गांवों में भूमि रूपांतरण, बिक्री और खरीद की अनुमति नहीं दी जाए। सभी अधिकारी इन आदेशों का सख्ती से पालन करें। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भूमि सर्वे का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
किन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
भरतपुर-ब्यावर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे अजमेर, जयपुर, टोंक, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेस-वे ब्यावर के नेशनल हाईवे-58 से शुरू होकर मसूदा, बांदनवाड़ा, भिनाय, नागोला, केकड़ी, फागी, माधोराजपुरा, टोडारायसिंह, निवाई, लालसोट, निर्झरना और गंगापुर सिटी होते हुए भरतपुर के नेशनल हाईवे-21 पर जाकर जुड़ेगा।
लागत और अधिग्रहण का दायरा
यह 342 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे लगभग 14,010 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके लिए कुल 3,175 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इस परियोजना के पूरा होने से राजस्थान के मध्य और पूर्वी हिस्सों के बीच यातायात सुगमता, औद्योगिक विकास और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Comment List