महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, त्वरित न्याय हेतु जनसुनवाई
राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना पटेल ने सुनी समस्याएं
ग्राम बिरारी में जन चौपाल लगाकर महिलाओं को बताए उनके अधिकार
अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिये निर्देश
ललितपुर। गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना पटेल ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए महिला जनसुनवाई कर अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला जनसुनवाई का आयोजन इसलिए किया जाता है कि पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिले और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके।
इस दौरान पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई, जिसमें कुल 65 मामले आये थे, जिनमें से 39 का निस्तारण हो चुका है, शेष मामले जमीनी विवाद वाले हैं, जिनका निस्तारण भी जल्द होगा। जनसुनवाई के बाद सदस्य ने ग्राम बिरारी के पंचायत भवन में जन चौपाल कर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सीएमओ, एसडीएम न्यायिक, डीएसओ, प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ, डीआईओ, ईओ नगर पालिका, समाज कल्याण अधिकारी, महिाल थानाध्यक्ष के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Comment List