कुशीनगर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बार्डर पर पुलिस की बढ़ाई गई चौकसी

कुशीनगर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बार्डर पर पुलिस की बढ़ाई गई चौकसी

कुशीनगर। बिहार में 6 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुशीनगर पुलिस अलर्ट पर है। बुधवार से प्रथम चरण का मतदान शुरू होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुशीनगर पुलिस बिहार राज्य से आने-जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। इसके अतिरिक्त, बिहार सीमा पर स्थित सभी पुलिस चौकियों और पिकेट्स पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

एसपी केशव कुमार ने बताया कि चुनाव के साथ-साथ शराब और पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भी यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बिहार से आने-जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों का सत्यापन कर रही है। सत्यापन के दौरान ड्राइवरों के नाम, नंबर और गाड़ियों के पंजीकरण संख्या को रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। कुशीनगर की 90 किलोमीटर लंबी सीमा बिहार राज्य से लगती है, जिस पर 12 थाने और 36 पुलिस चौकियां व पिकेट्स स्थित हैं।

बिहार सीमा से सटे प्रमुख बाजारों और कस्बों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में डायल 112 सेवा को भी सक्रिय किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और राष्ट्रीय राजमार्ग 28B, जो कुशीनगर को सीधे बिहार से जोड़ते हैं, उन पर भी चौकसी कड़ी कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel