Kushinagar : रन फॉर यूनिटी की पडरौना में निकली पदयात्रा

Kushinagar : रन फॉर यूनिटी की पडरौना में निकली पदयात्रा

कुशीनगर । नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को “रन फॉर यूनिटी” पदयात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह पदयात्रा सुभाष चौक से प्रारंभ होकर तिलक चौक तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वॉलंटियर्स के अलावा आमजनमानस ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।

 

इस दौरान महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, सहित कोतवाली रोड पर स्थापित विभिन्न महापुरुषों के अलावा तिलक चौक स्थित बालगंगाधर तिलक जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। नपाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश प्रसारित करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा और एकता के नारों वाले बैनर लिए हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ पदयात्रा पूरी की। पालिकाध्यक्ष ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज का दिन हमें देश की एकता और संकल्प की भावना को सशक्त करने का अवसर प्रदान करता है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और एकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा एनसीसी वर्ग के रिंकी सिंह,रितिका गुप्ता, सुहानी सिंह, प्रीति शर्मा, सलोनी पांडेय, आशुतोष सिंह, रितेश गुप्ता, निखिल यादव, विकास कुमार, युवराज राजभर, विकास गोंड , आर्यन मल्ल, अजित कुशवाहा, अभिषेक पाण्डेय, राजन निषाद,बोध चौबे,अरुण सिंह, अशोक गुप्ता, गौरव चौबे,विपिन जायसवाल,विनय पाण्डेय, आलोक विश्वकर्मा, भास्कर पाठक, आकाश वर्मा, अनूप गोंड, मंथन सिंह, राजेश कुशवाहा, अशोक जायसवाल, मंथन सिंह के अलावा आमजन उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel