स्वतंत्र प्रभात खबर का हुआ असर,प्रसूता की मौत मामले में एसपीएम अस्पताल सील

स्वतंत्र प्रभात खबर का हुआ असर,प्रसूता की मौत मामले में एसपीएम अस्पताल सील

बलरामपुर। नगर के भगवतीगंज चौराहा स्थित एसपीएम हॉस्पिटल में शनिवार शाम एक प्रसूता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सिजेरियन करने वाली डॉक्टर ऑनकॉल ड्यूटी पर थीं, तबीयत बिगड़ने की सूचना देने के बाद भी वह नहीं पहुंचीं, जिसके चलते प्रसूता की मौत हो गई। इसी क्रम में स्वतंत्र प्रभात के अंक में यह खबर छपी थी। स्वास्थ्य विभाग की जांच में एक साल से बिना लाइसेंस अस्पताल के संचालन की बात सामने आई तो अस्पताल को सील कर दिया गया है।
 
एसपीएम हॉस्पिटल में शंकरपुर गांव के पवन ने गर्भवती पत्नी शीला को भर्ती कराया था। शुक्रवार रात महिला सर्जन ने सिजेरियन किया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। पवन ने बताया कि शनिवार शाम शीला की तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने लगी तो महिला सर्जन को बुलाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं आईं। हालत बिगड़ने पर उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका के पति ने नगर कोतवाली में महिला सर्जन के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। उधर, प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की है। रविवार को अस्पताल में सन्नाटा रहा, संचालक से लेकर कोई कर्मचारी अस्पताल में नहीं पहुंचा।
 
 मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ देखती हैं मरीज 
एसपीएम हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेधावी सिंह गर्भवती का इलाज करती हैं। वह यहां सिजेरियन भी करती हैं। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक बैठने से यहां मरीजों की भीड़ जुटती है। बावजूद इसके अस्पताल बिना पंजीयन संचालित होता रहा, स्वास्थ्य विभाग को खबर तक नहीं लगी।
 
चार सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच
अस्पताल करीब एक साल से बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था। प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, डॉ. मीनाक्षी चौधरी व निजी प्रतिष्ठान के पटल सहायक राजेश हंस तथ्यों की जांच करके रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। स्त्री रोग विशेषज्ञ पर लगे आरोपों की भी जांच कराई जाएगी। - डॉ. मुकेश रस्तोगी, सीएमओ
 
 सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति का पता चलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel