दो दिनों से चल रही झमाझम बारिश में भी जिले में 5780 मनरेगा मजदूरों की लगी फर्जी हाजिरी

- डीएम और सीडीओ के कड़े निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य के नाम पर चला जमकर फर्जीवाड़ा

दो दिनों से चल रही झमाझम बारिश में भी जिले में 5780 मनरेगा मजदूरों की लगी फर्जी हाजिरी

- उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर रोजगार सेवकों व महिला मेटो ने मनरेगा कार्य के नाम पर किया जमकर खेल

- झमाझम बारिश में लगे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल को जीरो करना सभी बीडीओ के लिए बना चुनौती
 
बस्ती- जहां पूरे देश में लगभग एक सप्ताह से बरसात व आंधी तूफान का कहर जारी है और लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है वही दूसरी तरफ जिले के सभी विकासखंडों में बड़े पैमाने पर मनरेगा मजदूरों के नाम फर्जी हाजिरी लगाई गई है । दो दिनों से लगातार चल रही झमाझम बारिश में सभी विकासखंडों में 5780 मनरेगा मजदूर की फर्जी हाजिरी लगाई गई है अर्थात् दोनों दिनों में मिला कर 778530 रुपये की फर्जी हाजिरी लगाने में रोजगार सेवकों व महिला मेट सफल हैं ।
 
 आपको बता दें कि बस्ती जिले समेत पूरे देश में लगातार भारी बारिश हो रही है और भरी बरसात का हाई अलर्ट भी जारी है फिर भी जिले के सभी विकासखंडों में दिनांक 30 -10 - 2025 को 2689 व दिनांक 31 - 10 - 2025 को 2689 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई है । दिनांक 30 -10 - 2025 को कप्तानगंज ब्लॉक में सबसे ज्यादा 490 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगी है और  दुबौलिया ब्लाक में सबसे कम मात्र 12 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है । ब्लाक बहादुरपुर में 398 ,बस्ती 289 ,गौर 28 ,बनकटी 437,कुदरहा 248,परसरामपुर 223, रुधौली 70, सल्टौवा गोपालपुर 40, साऊंघाट 130 , हर्रैया 254 व विक्रमजोत में 70 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगी है ।
 
ब्लाक रामनगर में एक भी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी नही लगा है । दिनांक 31 -10-2025 को ब्लाक हर्रैया में सबसे ज्यादा 560 व दुबौलिया में मात्र 06 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगी है । ब्लॉक बहादुरपुर 264, बनकटी 181,बस्ती 187 , गौर 10,कप्तानगंज 564 ,कुदरहा 201,परशुरामपुर 305 ,रामनगर 307 , रुधौली 70 , सल्टौवा गोपालपुर 40 , साऊंघाट 95 व विक्रमजोत में 331मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई है । इस प्रकार स्पष्ट है कि मनरेगा कार्य के नाम पर ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में मस्त है और बाद में लेन-देन करके मामले को रफा दफा करने में सफल रहते हैं ।
 
विकासखंड दुबौलिया में बीडीओ संदीप सिंह की सक्रियता से ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रुका हुआ है । अब बड़ा सवाल यह है कि झमाझम बारिश में मनरेगा आनलाइन साइट पर फर्जी फोटो के सहारे अपलोड की गई मनरेगा मजदूरों के फर्जी मस्टर रोल को संबंधित खंड विकास अधिकारी जीरो कर पाते हैं या नही जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है । उक्त प्रकरण में सार्थक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी हाल में झमाझम बारिश में लगे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल का भुगतान नहीं होगा जांच कराकर जारी ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल जीरो होगा ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel