Gold-Silver Price: सोने के भाव में गिरावट, चांदी में आया उछाल, देखें नए रेट
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना उतार चढ़ाव आया है। लगातार सोने और चांदी की कीमतों में अब गिरावट देखने को मिली रही है। आज गुरुवार को बाजार बंद होने तक इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,19,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी का रेट बढ़कर 1,46,783 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है
शुद्धता सुबह दोपहर शाम के रेट
सोना 24 कैरेट 120628 रुपये 119253 रुपये 119619 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 120145 रुपये 118775 रुपये 119140 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 110495 रुपये 109236 रुपये 109571 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 90471 रुपये 89440 रुपये 89714 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 70567 रुपये 69763 रुपये 69977 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 146633 रुपये 145600 रुपये 146783 रुपये प्रति किलोग्राम
पिछले दिन सोने का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक फेडरल रिजर्व के नीतिगत नतीजों से पहले सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के नए दौर के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2,600 रुपये बढ़कर 1,24,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। इससे दो सत्रों से चली आ रही गिरावट थम गई। Gold-Silver Price
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,600 रुपये बढ़कर 1,23,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,21,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Gold-Silver Price
पिछले दिन चांदी का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल आया और इसकी कीमतें 6,700 रुपये बढ़कर 1,51,700 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Comment List