Railway News: रेल यात्री हो जाए सावधान ! ये सभी ट्रेन रहेगी रद्द

Railway News: रेल यात्री हो जाए सावधान ! ये सभी ट्रेन रहेगी रद्द

Latest News (41)Railway News: उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण दिनांक 22.11.25 व 23.11.25 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा था, जिसे अब स्थगित किया जा रहा है। कार्य के स्थगित होने के कारण रेल यातायात रीस्टोर रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाए रीस्टोर रहेगीः-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड  रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित होगी। 

Read More Gehun Ki Kheti: किसान गेहूं की इन किस्मों की करें बुवाई, हो जाएंगे मालामाल

2.    गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित होगी। 

Read More Elevated Highway: दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे सिर्फ ढाई घंटे में, तैयार हुआ ये एलिवेटेड रोड 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

Read More Gold Silver Price: सोना और चांदी के दाम गिरे, जानिए 8 नवंबर को आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

1.    गाडी संख्या 15091, दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को दौराई से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

2.    गाडी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

3.    गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

4.    गाडी संख्या 12324, बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

5.    गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

6.    गाडी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

7.    गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

8.    गाडी संख्या 15624, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह वह अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

रीशड्यूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 22.11.25 को अपने निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित होगी। 

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 को अपने निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित होगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel