कुख्यात जीजा-साले की जोड़ी पर आयकर का शिकंजा सरकार से जनता तक… अब लूट का दायरा बढ़ाने की कोशिश

अगर ये कंपनियां IPO के जरिए शेयर बाजार में उतरती हैं तो सीधे-सीधे देश की आम जनता इनके जाल में फँस सकती है।

कुख्यात जीजा-साले की जोड़ी पर आयकर का शिकंजा सरकार से जनता तक… अब लूट का दायरा बढ़ाने की कोशिश

स्वतंत्र प्रभात लखनऊ 
ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वतंत्र प्रभात की विशेष खोजी रिपोर्ट

देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोपों से घिरे कथित दलाल सौरभ गर्ग और अभय अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सूत्रों का दावा है कि इन दोनों ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और उड़ीसा समेत कई राज्यों में कथित रूप से ठेकेदारी और दलाली के जरिए अरबों रुपये कमाए हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि यह जोड़ी अपनी कथित बोगस कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज कराकर IPO लॉन्च करने की तैयारी में है, ताकि आम निवेशकों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा सके।

आयकर विभाग की कार्रवाई

पिछले दिनों भोपाल से आई आयकर विभाग की विशेष टीम ने तीन दिन तक इनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई में कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए हैं। इनमें वित्तीय लेन-देन से जुड़े ऐसे सुराग मिले हैं जो बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क की ओर इशारा कर सकते हैं।

नौकरशाहों पर संदेह की परछाई

इस पूरे नेटवर्क में कुछ प्रभावशाली नौकरशाहों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि कई अधिकारी अपने काले धन को सफेद कराने के लिए इस जीजा-साले की जोड़ी की मदद लेते रहे हैं। हालांकि अब तक इस संबंध में किसी अधिकारी का नाम आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

SAURABH GARG ABHAY AGARWAL

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

सनसनीखेज दस्तावेज और विदेशी कनेक्शन

छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही एजेंसियों को संदेह है कि इनका तार विदेशी नेटवर्क, यहां तक कि पाकिस्तान कनेक्शन से भी जुड़ सकता है। अगर जांच में यह साबित होता है तो मामला देशद्रोह तक पहुंच सकता है।

IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर Read More IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर

आगे क्या?

आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां अभी बरामद दस्तावेजों का गहराई से विश्लेषण कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती निष्कर्ष बेहद गंभीर हैं और आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

जीजा-साले की जोड़ी IPO के जरिए आम जनता को लूटने की तैयारी में!

सरकारी तंत्र को ठगकर अरबों का साम्राज्य खड़ा करने वाली कुख्यात जोड़ी – सौरभ गर्ग और अभय अग्रवाल – अब आम जनता को निशाने पर लेने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ने अपनी कथित बोगस और फर्जी कंपनियों को सेबी के जरिए स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज कराने का आवेदन किया है। उद्देश्य साफ है — IPO लॉन्च कर जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालना।

सरकार से जनता तक… अब लूट का दायरा बढ़ाने की कोशिश

अब तक आरोप था कि इस जोड़ी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठेका, दलाली और कमीशनखोरी के जरिए चूना लगाया। लेकिन अब तस्वीर और खतरनाक होती दिख रही है। अगर ये कंपनियां IPO के जरिए शेयर बाजार में उतरती हैं तो सीधे-सीधे देश की आम जनता इनके जाल में फँस सकती है।

आयकर विभाग की कार्रवाई ने खोला राज

भोपाल से पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीम ने बीते दिनों कई ठिकानों पर छापे मारे। टीम को ऐसे संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं जो इस पूरी साजिश की तरफ इशारा करते हैं। शुरुआती जांच में कई वित्तीय गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे साफ है कि अब यह खेल सिर्फ सरकारी तंत्र तक सीमित नहीं, बल्कि आम निवेशकों तक फैलने वाला है।

क्या होगा असर?

आर्थिक अपराध विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बोगस कंपनियां शेयर बाजार तक पहुँच जाती हैं तो यह देश के लाखों निवेशकों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। ऐसे मामले न सिर्फ जनता का विश्वास तोड़ते हैं बल्कि देश की वित्तीय प्रणाली को भी कमजोर करते हैं।

आगे की पड़ताल

जांच एजेंसियां अब दस्तावेजों के विश्लेषण में जुटी हैं। सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होंगे, और इस खेल में शामिल बड़े नाम भी बेनकाब हो सकते हैं।

स्वतंत्र प्रभात की खोजी टीम ग्राउंड जीरो से लगातार रिपोर्टिंग कर रही है।
देशहित में खोजी पत्रकारिता जारी रहेगी।
जय हिंद।

महा घोटाले की महा कबरेज की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स में उपलब्ध है पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे और घोटाले बाजो को सलाखों के पीछे पहुचाये 

स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ बड़ा और जोरदार असर #POCT #AROMA #HEIDELCO MEDICORE #SCIENCE HOUSE MEDICALS PVT LTD

 

भ्रस्टाचार का पर्यायवाची बने भृष्ट आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद

 

कुख्यात शातिर सौरभ गर्ग, अभय अग्रवाल पर मेहरबान उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग - पैथालॉजी घोटालों पर विशेष रिपोर्ट

 

एरोमा हेल्थ केयर, लखनऊ (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW) ,(PROP. SANGEETA KURIYAL) का फर्जीवाड़ा !

 

संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW का महा फर्जीवाड़ा

 

संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW के महा फर्जीवाड़ा की कलंक कथा

 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की सख्ती  के बाद भी उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग लाहपरवाह  

 

कुख्यात ठेकेदार सौरभ गर्ग, अभय अग्रवाल पर मेहरबान उत्तर प्रदेश स्वास्थ्यविभाग - पैथालॉजी घोटालों पर विशेष रिपोर्ट भाग 2

 

 

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा

 

संगीता कुरियाल (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW ) के महाफर्जीवाड़े से मौत के मुंह में उत्तर प्रदेश की जनता (कलंक कथा 2)

 

संगीता कुरियाल (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW ) का अम्बेडकरनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज पैथलॉजी लैब घोटाले का पर्दाफाश

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel