Haryana: हरियाणा के किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए राहत भरी योजना, दुर्घटना पर मिलेगी 5 लाख रुपये तक की सहायता
Haryana News: हरियाणा सरकार किसानों और खेतिहर मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना” चला रही है। यह योजना हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में आज भी बड़ी संख्या में पात्र लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
दुर्घटना की स्थिति में मिलने वाली आर्थिक सहायता
-
दुर्घटना में मृत्यु होने पर: 5,00,000 रुपये
-
रीढ़ की हड्डी टूटने पर (स्थायी अपंगता): 2,50,000 रुपये
-
दो अंग कटने पर: 1,87,500 रुपये
-
एक अंग कटने पर: 1,25,000 रुपये
-
चार उंगलियां कटने पर: 1,25,000 रुपये
-
पूरी उंगली कटने पर: 75,000 रुपये
-
उंगली का कुछ भाग कटने पर: 37,500 रुपये
इस योजना की सबसे अहम शर्त यह है कि दुर्घटना के 60 दिनों (2 महीने) के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। तय समय सीमा के बाद आवेदन करने पर क्लेम स्वीकार नहीं किया जाता।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी हैं—
-
परिवार पहचान पत्र (Family ID)
-
आधार कार्ड
-
पुलिस रिपोर्ट (DDR या FIR)
-
मेडिकल रिपोर्ट या पोस्टमार्टम रिपोर्ट
-
बैंक पासबुक

Comment List