बेटी के प्रेम विवाह से नाराज  पिता ने दामाद को मारी गोली

कॉलेज कैंपस में ऑनर किलिंग, छात्रों ने आरोपी को पीटकर सौंपा पुलिस को

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज  पिता ने दामाद को मारी गोली

पटना, बिहार ब्यूरो 

बिहार के दरभंगा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक पिता ने सिर्फ इसलिए अपनी बेटी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया था। यह हृदयविदारक घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) परिसर में दिनदहाड़े घटी, जहाँ आरोपी पिता ने नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर अपने ही दामाद की जान ले ली।
प्यार की सजा - मौत!

मृत युवक की पहचान राहुल कुमार (24) के रूप में हुई है, जो सहरसा जिले के निवासी थे और बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र थे। राहुल ने चार महीने पहले अपने ही कॉलेज की छात्रा प्रिया (22) से विवाह किया था। प्रिया बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पढ़ रही है और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे।

लेकिन इस अंतरजातीय प्रेम विवाह से प्रिया के पिता प्रेमशंकर झा (45), निवासी बनगांव, सहरसा बेहद नाराज़ थे। उन्होंने बेटी की "इज्ज़त" बचाने के नाम पर उसे ही खून से लथपथ कर दिया।क्रोध की अग्नि में जल रहे पिता  बुधवार को  असलहा लेकर कॉलेज कैंपस में घुसा और राहुल के सीने में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

New Railway Line: हरियाणा के इस जिले में बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, 2500 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More New Railway Line: हरियाणा के इस जिले में बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, 2500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

जैसे ही गोली चलने की आवाज़ हॉस्टल और कॉलेज परिसर में गूंजी, वहाँ अफरा-तफरी मच गई। छात्र कक्षाओं से दौड़कर बाहर निकले और आरोपी को घेर लिया। आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला और छात्रों ने कमर पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “प्रारंभिक जांच में यह ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक युवक ने छात्रा से प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज़ होकर उसके पिता ने गोली मार दी।”
""''""'''
कॉलेज में उग्र प्रदर्शन, मेडिकल सेवाएं हुईं प्रभावित

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

घटना से गुस्साए नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए आपातकालीन विभाग के गेट को जाम कर दिया। इस दौरान मेडिकल सेवाएं भी बाधित हुईं। छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी खुद पहुंचे और छात्रों को शांत करने की कोशिश की। छह थानों की पुलिस बल और सशस्त्र जवानों को कॉलेज परिसर में तैनात किया गया है।
""'''''''"""""
 बोले छात्र – “हमें सुरक्षा चाहिए, न्याय चाहिए”

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज के कैंपस में असलहे के साथ आना और हत्या कर देना सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी है। उन्होंने कहा,
आज राहुल गया है, कल हममें से कोई और होगा?
छात्रों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने, सख्त कार्रवाई और न्याय दिलाने की माँग की है।

पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर झा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है। मामले में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिहार में प्रेम विवाह के नाम पर खून की ये घटना न केवल सामाजिक सोच पर सवाल उठाती है, बल्कि कॉलेज कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता पैदा करती है। प्रशासन को अब यह तय करना होगा कि शिक्षा के मंदिर में हिंसा का प्रवेश कैसे रोका जाए, और प्रेम को पिस्तौल की गोली से नहीं, बल्कि कानूनी सुरक्षा और सामाजिक समझ से समर्थन मिले।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel