नगर निगम क्षेत्र के 2718 प्रसाधन सुविधा से वंचित परिवारों को मिलेगा  शौचालय अनुदान:गरिमा सिकारिया

स्वच्छ भारत मिशन शहरी- 2 योजना को सफल बनाने के लिए नेशनल एडवाइजरी कमेटी एंड रिव्यू कमेटी की 14वीं बैठक मिली है स्वीकृति

नगर निगम क्षेत्र के 2718 प्रसाधन सुविधा से वंचित परिवारों को मिलेगा  शौचालय अनुदान:गरिमा सिकारिया

बेतिया। स्थलीय नगर निगम सहित बिहार भर के सभी नगर निकायों को स्वच्छता अभियान-2 की कसौटी पर और बेहतर बनाने पर केंद्रीय हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय स्तर पर उच्च प्राथमिकता दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी- 2 योजना को सफल बनाने के लिए नेशनल एडवाइजरी कमेटी एंड रिव्यू कमेटी की 14वीं बैठक में स्वास्थ्य अभियान के सुविधाओं के विस्तार को स्वीकृति मिली है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि करीब ढाई लाख आबादी वाले हमारे नगर निगम क्षेत्र के शौचालय विहीन  2718 परिवारों को आवेदन के आधार पर घरेलू शौचालय निर्माण का अनुदान मिलेगा।

महापौर सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में कुल सात सीटों की संख्या में कुल 47 सीटों वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की सरकार और विभाग से स्वीकृति मिली है। इसको लेकर सरकार द्वारा जारी बजट और मॉडल स्टीमेट के बाबत महापौर सिकारिया ने बताया कि प्रत्येक सार्वजनिक शौचालयों में महिला-पुरुषों के लिए तीन तीन सीट और दिव्यांग जन के लिए एक सीट प्रत्येक यूनिट में निर्धारित करते हुए इसका मॉडल स्टीमेट और बजट जारी कर दिया गया है। महापौर ने इसके साथ ही यह भी बताया कि स्लम या कमजोर वर्ग के परिवारों वाले बस्तियों के घरों में एकल शौचालय निर्माण के लिए जगह नहीं मिलने पर ऐसी बस्तियों के लिए उपरोक्त प्रारूप में ही सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पूरे नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर 60 मूत्रालयों के निर्माण की मिली स्वीकृति के आलोक में समाज के जागरूक लोगों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel