स्वतन्त्र प्रभात ब्रेकिंग-: खगड़िया थाना में पदस्थापित महिला घूसखोर दरोगा और चौकीदार चढ़े निगरानी के हत्थे
रिश्वत के ₹20,000 लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पटना ,बिहार ब्यूरो स्वतन्त्र प्रभात
शिकायत पर की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई मानसी प्रखंड के राजजान निवासी अनिल कुमार शाह की शिकायत पर की गई। उनकी पत्नी ममता देवी ने यूनियन बैंक लोन विवाद को लेकर नगर थाना में केस दर्ज करवाया था। इसी केस में अनुसंधान के नाम पर महिला एसआई सीमा कुमारी ने 20,000 की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें चौकीदार वीरू पासवान भी शामिल था।
पति ने की निगरानी विभाग से शिकायत
जब सीमा कुमारी ने अनुसंधान और चार्जशीट के नाम पर घूस मांगी, तो ममता देवी ने इसकी जानकारी अपने पति अनिल शाह को दी। इसके बाद अनिल कुमार शाह ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन और प्रमाण मिलने के बाद निगरानी विभाग ने अपना जाल बिछाया।
रंगे हाथ पकड़े गए
निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, उन्हें मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी डीएसपी बोले
निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि
अनिल कुमार शाह ने निगरानी से शिकायत की थी कि नगर थाने एसआई सीमा कुमारी 10,000 घूस मांग रही हैं। जांच के दौरान यह राशि 20,000 निकली। योजना बनाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार और निगरानी विभाग पूरी तरह सतर्क और सख्त है।
जनता अब न्याय की उम्मीद के साथ आगे आ रही है, और प्रशासनिक तंत्र में विश्वास मजबूत हो रहा है।

Comment List