Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास
Haryana New District: हरियाणा में नए जिलों के गठन को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की अहम बैठक मंगलवार को फिर आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर से आए प्रस्तावों पर विस्तृत मंथन हुआ। बैठक में अब तक मिले कुल 11 संभावित नए जिलों पर गहन चर्चा की गई। मंथन के बाद तैयार की गई रिपोर्ट आज शाम मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेज दी गई है। अब अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे।
मंथन जिन 11 प्रस्तावित नए जिलों पर हुआ, उनमें असंध (करनाल), नारायणगढ़ (अंबाला), मानेसर (गुरुग्राम), पटौदी (गुरुग्राम), पिहोवा (कैथल), हांसी (हिसार), बरवाला (हिसार), सफीदों (जींद), गोहाना (सोनीपत) और डबवाली (सिरसा) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हांसी और डबवाली को पहले ही पुलिस जिला घोषित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें पूर्ण जिले का दर्जा मिलने की संभावना और अधिक मानी जा रही है।
राज्य सरकार को इन प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय 31 दिसंबर 2025 से पहले लेना होगा। रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने स्पष्ट किया है कि जनगणना शुरू होने से पहले प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव की आखिरी तिथि यही है। यदि फैसला समय पर नहीं हुआ, तो अगले संशोधन का अवसर जून 2027 के बाद ही मिलेगा।
नए जिले के गठन के लिए तय मानकों के अनुसार, किसी भी जिले में 125 से 200 गांव, कम से कम 4 लाख की जनसंख्या और 80 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल होना आवश्यक है। इन्हीं मानदंडों को आधार बनाकर उपमंडल, तहसील और उप-तहसील से जुड़े प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं।
समिति को कुल 73 प्रशासनिक पुनर्गठन सुझाव मिले हैं। इनमें उचाना उपमंडल के गांव खुंगा को जींद में शामिल करने और पेहोवा तहसील के गांव खानपुर रोरां को भी जींद उपमंडल में जोड़े जाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। अब सभी प्रस्तावों पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री द्वारा लगाई जाएगी, जिसके बाद ही हरियाणा के नक्शे में संभावित नए जिलों का स्वरूप तय होगा।

Comment List