समस्‍तीपुर में महिला श्रद्धालुओं के गहने झपटने वाली रंगे हाथ गिरफ्तार, 25 जेवर बरामद

जिनमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल आदि शामिल हैं

समस्‍तीपुर में महिला श्रद्धालुओं के गहने झपटने वाली रंगे हाथ गिरफ्तार, 25 जेवर बरामद

समस्तीपुर में सावन की अंतिम सोमवारी पर विद्यापति धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंची महिला श्रद्धालुओं के गहने झपटने वाली एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़ी गई महिला के पास से सोने और चांदी के 25 अलग-अलग जेवरात बरामद हुए हैं, जिनमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल आदि शामिल हैं।

गिरफ्तार महिला की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही वार्ड संख्या 30 निवासी राजेश राय की पत्नी 32 वर्षीय वसंती देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में एक महिला श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र झपटने के दौरान मौके पर मौजूद अन्य महिला श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद हुए। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि बरामद किए गए गहनों को सभी पीड़ितों को चिन्हित कर वापस किया जाएगा। इसके लिए पीड़ितों को प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। उचित जांच और कागजी कार्रवाई के बाद जेवर पीड़ितों को लौटा दिए जाएंगे।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई महिला के साथ गिरोह के कई सदस्य भी कांवरियों के भेष में भीड़ में शामिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले तीन सोमवारी से मंदिर में जलाभिषेक के दौरान करीब 200 श्रद्धालुओं के गले से चेन, मंगलसूत्र, ढोलना और मोबाइल झपट्टा मारकर चोरी कर लिए गए थे। फिलहाल पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है।

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel