Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची
दो इनसाइडर, चार आउटसाइडर को मिला हरियाणा कैडर
कुल छह रिक्तियों में से चार पद आउटसाइडर उम्मीदवारों के लिए थे— जिनमें 3 EWS (अनारक्षित) और 1 SC कोटे के थे।
वहीं दो पद इनसाइडर, यानी हरियाणा मूल निवासियों के लिए थे— एक OBC और एक ST वर्ग के लिए। चूँकि हरियाणा में ST कोटा लागू नहीं है, इसलिए इस बार इनसाइडर ST पद को OBC श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Read More Haryana: हरियाणा में पटवारी 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग ने की कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार के अनुसार, DOPT इससे पहले भी राज्यों से खाली पदों की विस्तृत जानकारी मांग चुका था। मई 2024 में केंद्र ने सभी राज्यों से नव-चयनित IAS अधिकारियों हेतु उपलब्ध रिक्तियों, उनकी श्रेणी और आरक्षण स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी।
हरियाणा कैडर को मिले ये 6 नए IAS अधिकारी
DOPT द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार हरियाणा को निम्नलिखित अधिकारी आवंटित किए गए हैं:
मुस्कान श्रीवास्तव – मध्य प्रदेश निवासी, सामान्य वर्ग, UPSC रैंक 36
शिवानी पंचाल – हरियाणा के पानीपत की निवासी, OBC वर्ग, जनरल मेरिट में चयन, रैंक 53
विशाल सिंह – दिल्ली निवासी, सामान्य वर्ग, रैंक 56
अमितेज पंगते – उत्तराखंड निवासी, ST वर्ग, रैंक 222
सोहम शैलेन्द्र – दिल्ली निवासी, SC वर्ग, रैंक 235
विवेक यादव – हरियाणा निवासी, सामान्य वर्ग, रैंक 272
केंद्र ने भेजी थी रिक्तियों की सूची
केंद्र सरकार ने राज्यों से यह भी पूछा था कि उनके यहां कितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं और वे किस श्रेणी से संबंधित हैं। हरियाणा के लिए कुल छह रिक्तियां तय की गई थीं, जिनमें दो इनसाइडर और चार आउटसाइडर शामिल थे।

Comment List