समस्तीपुर विधायक ने बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य पर लगाई रोक,उच्चस्तरीय जांच की मांग.

क्योंकि यह जनता और सरकार के पैसों से बन रहा है

समस्तीपुर विधायक ने बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य पर लगाई रोक,उच्चस्तरीय जांच की मांग.

अनुभव कुमार, समस्तीपुर 

समस्तीपुर शहर के सटे हकीमाबाद से लेकर नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण रविवार दोपहर को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अचानक किया। निरीक्षण के दौरान पुल के निर्माणाधीन स्लैब में दरारें देखकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और मौके पर मौजूद इंजीनियर को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए।

विधायक ने मीडिया को बताया कि यह पुल लंबे समय से उनकी मांग पर बन रहा है और दिसंबर तक इसका निर्माण पूरा होना तय है। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते उन्होंने पुल निर्माण में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि पुल निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह जनता और सरकार के पैसों से बन रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अक्सर निर्माण में गड़बड़ी के कारण पुल गिरने की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेगा ये फोरलेन हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेगा ये फोरलेन हाईवे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel