तहसील गेट के पास रोडवेज बस का टायर फटा, भीषण हादसा टला

चालक की सूझबूझ और परिचालक की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित, आधे घंटे बाधित रहा यातायात ।

तहसील गेट के पास रोडवेज बस का टायर फटा, भीषण हादसा टला

विनीत कुमार मिश्रा 

(जिला संवाददाता)

 

लखनऊ 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

शनिवार को मोहनलालगंज कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज की एक बस का टायर अचानक फट गया। घटना तहसील गेट के पास हुई, जहां बस संख्या UP 33 CT 2442 का अगला दाहिना टायर तेज धमाके के साथ फट गया। तेज आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए।हादसे के समय बस की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। चालक मनीष कुमार शुक्ला ने तुरंत बस को नियंत्रित किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वहीं, परिचालक विनय कुमार शुक्ला ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार सभी करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

घटना के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली और करीब 30 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो सकी।परिचालक ने अन्य बसों की मदद से यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल देखने को मिला।स्थानीय लोगों ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि बसों की समय-समय पर तकनीकी जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel