व्यापारी हित में ऐतिहासिक पहल फल विक्रेताओं को मिला नया व्यवस्थित स्थान

व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे एसीपी रजनीश कुमार वर्मा के प्रयास व सहयोग से टली रोजी-रोटी पर आया संकट ।

व्यापारी हित में ऐतिहासिक पहल फल विक्रेताओं को मिला नया व्यवस्थित स्थान

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ।
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील परिसर के पास गोसाईगंज मार्ग पर वर्षों से चल रही अस्थायी फल मंडी को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद स्थानीय फल विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इस कार्रवाई से न केवल उनकी आजीविका पर असर पड़ा, बल्कि बाजार व्यवस्था भी प्रभावित हुई। मोहनलालगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडे ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई और विक्रेताओं की पीड़ा को अपनी प्राथमिकता बनाया।
 
उन्होंने क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण कर पावर हाउस के ठीक सामने एक उपयुक्त स्थल को चिन्हित किया और नगर पंचायत व प्रशासन से समन्वय स्थापित कर फल विक्रेताओं को वहाँ स्थान उपलब्ध करवाया।इस नए स्थान पर फल ठेले वालों को दुकानें लगाने की अनुमति दी गई, जिससे उन्हें दोबारा रोजगार मिला और बाजार व्यवस्था भी फिर से पटरी पर लौट सकी। सत्यम पांडे ने न केवल जगह दिलाने में पहल की, बल्कि मंडी के संचालन और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का भी आश्वासन दिया।
 
उनके इस प्रयास की स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने सराहना की है।इस अवसर पर एसीपी रजनीश कुमार वर्मा और कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और फल विक्रेताओं की समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी से दुकानदारों में विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई।
 
फल विक्रेताओं ने सत्यम पांडे और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जब सबकुछ अनिश्चित लग रहा था, तब इन प्रयासों ने उन्हें नई उम्मीद और राहत दी। स्थानीय नागरिकों का भी मानना है कि मऊ रेलवे फाटक से मंडी हटने के बाद अब मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी, जिससे आवागमन सुगम होगा और खरीदारों को भी सुविधा होगी।नगर पंचायत क्षेत्र में यह पहल जनसुविधाओं और बाजार संचालन के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच संवाद और विश्वास की नई मिसाल कायम हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel